#Social

UP Road Accident: मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मारी, पुलिस कांस्टेबल और पत्नी की मौत


Road Accident (img: File photo)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 13 अगस्त : जिले में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक मोटरसाइकिल को तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार पुलिस कांस्टेबल और उनकी पत्नी की मौत हो गई . पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर कट के पास मोटरसाइकिल को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी . पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुधीर कुमार (28) और उनकी पत्नी सोनिया (26) के रूप में हुई है.

उन्होंने कहा कि सुधीर कुमार मुरादाबाद जिले में पुलिस कांस्टेबल के रूप में तैनात थे. क्षेत्राधिकारी (नई मंडी) रूपाली राव ने मंगलवार को बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक के निचले हिस्से में आग लग गई. सुधीर और उनकी पत्नी ट्रक के नीचे फंस गए और जिंदा जल गए. यह भी पढ़ें : उप्र : महराजगंज में नेपाल सीमा पर तलाशी अभियान तेज, सुरक्षा बढ़ाई गई

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया तथा आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.




Related Articles

Back to top button