देश विदेश

प्रधानमंत्री पद से हटे इमरान, अविश्वास प्रस्ताव की हुई वोटिंग…. – cgtop36.com


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इमरान के खिलाफ 174 वोट डाले गए. इस वोटिंग के साथ पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है. पाकिस्तान में हुए इस घटनाक्रम के बाद ब्रिटिश फाइनेंसर और पर्यावरणविद् बेन गोल्डस्मिथ उनके समर्थन में आए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि इमरान खान एक अच्छे व्यक्ति हैं, उन्होंने पर्यावरण के मुद्दे पर अच्छा काम किया है. बेन गोल्डस्मिथ ने ट्वीट किया, ‘मेरे जीजाजी एक अच्छे और सम्मानित व्यक्ति हैं, जो केवल अपने देश के लिए अच्छा काम करना की इच्छा रखते हैं. प्रधानमंत्री के रूप में उनका रिकॉर्ड असाधारण है.’ उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान का रिकॉर्ड असाधारण था, खासकर पर्यावरण के मुद्दों के संबंध में.

इमरान खान के समर्थन में आए बेन गोल्डस्मिथ के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्यों कहा. दरअसल गोल्डस्मिथ जेमिमा गोल्डस्मिथ के भाई हैं, जिनकी शादी 1995 में इमरान खान से हुई थी. हालांकि 2004 में जेमिमा और इमरान खान अलग हो गए थे. इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि बेन गोल्डस्मिथ लंदन में सूचीबद्ध निवेश फर्म मेनहैडेन के संस्थापक और सीईओ हैं. उनकी कंपनी ऊर्जा और संसाधन दक्षता के विषय पर काम करती है. इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान ही इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास को छोड़ दिया है. इमरान खान के पीएम आवास छोड़ने के बाद उनके पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने इस पर कहा कि लुटेरे वापस आ गए हैं और प्रधानमंत्री ने घर छोड़ दिया है. वे बड़ी शालीनता के साथ आवास खाली कर चुके हैं.



Related Articles

Back to top button