#Social

RAIPUR में अवैध शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार



Raipur. रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मुजगहन के सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार साहू हमराह आरक्षक 602 योगेश वर्मा महिला आरक्षक 1873 गायत्री खरे एवं हमराह पेट्रोलिंग स्टॉफ 2444 के मुखबीर सूचना तस्दीक पर आरोपी 1. गौतम बघेल पिता पवन बघेल उम्र 26 साल साकिन सिद्धार्थ चौक थाना टिकरापारा रायपुर जो बोरियाकला भाटापारा तालाब के पास में अवैध रूप से शराब बिक्री करते मिलने पर कब्जे से जप्ति 32 पौवा देशी मंदिरा मसाला शराब जुमला 5.760 बल्क लीटर कीमती 3840 रुपए जप्त कर अपराध क्रमांक 216/2024 धारा 34(2) ख आब.एक्ट अपराध कायम किया गया न्यायिक रिमांड हेतु रायपुर न्यायालय रवाना किया गया।



Source link

Related Articles

Back to top button