देश विदेश

कोरोना काल से पहले जैसी चलेंगी अब ट्रेने, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

रेलवे अब अपने सामान्य परिचालन में वापस लौट रहा है. इसको लेकर शुक्रवार देर शाम रेलवे मंत्रालय की तरफ़ से बड़ा फैसला लिया गया, जिसमें ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटाने, सिस्टम को पहले जैसा बनाने को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. कोरोना काल से पहले करीब 1700 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था, कोरोना के समय इन सभी ट्रेनों को बंदकर दिया गया था और अब इन्हें दोबारा सामान्य स्थिति में वापस लाया जा रहा है।

Read Also – शादीशुदा महिला का था अवैध संबंध, पुलिस के सामने दी गयी ऐसी क्रूर सजा की कांप गए लोग

रेलवे के फैसले में ये साफ कहा गया है कि कोरोना संबंधित नियमों का पालन ज़रूरी होगा. साथ में जो भी प्रतिबंध लगाए गए उन्हें जारी रखा जाएगा, यानी अब से कुछ दिन में कोरोना से पहले की स्थिति बहाल होने जा रही है, जिससे रेलवे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Read Also – नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

कोरोना काल में ट्रेनों के संचालन के लिए स्पेशल ट्रेन जो चलाई जा रही थीं, उनमें किराया भी सामान्य स्थिति से थोड़ा ज़्यादा था लेकिन अब स्पेशल ट्रेनें हटने से किराया भी सामान्य स्थिति वाला लागू होगा जैसा कोरोना से पहले लिया जाता था यानी किराए में कमी होगी जिससे कुछ राहत मिलेगी.

Read Also – डॉन की पत्नी ने लगाया पति पर सेक्स वर्कर बनाने का आरोप, इस भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता का नाम भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी पूरी तरह स्थिति में वापस लौटने में वक़्त लगेगा क्योंकि कोरोना प्रतिबंधों में ऐसी में सफर करने वालों को कम्बल किट नहीं दी जाएगी और खाना भी परोसा नहीं जाएगा इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. रेलवे ने सीआरआईएस को ज़रूरी दिशा निर्देश के आधार पर सॉफ्टवेयर में बदलाव के लिए कहा है यानी अब रेलवे न तो कोई चार्ज लेगा और न ही रिफंड करेगा।

Read Also – Man force condom Add – Sunny Leone ढ़ा रही ऐड में क़यामत, जमकर हो रहा वायरल

रेलवे ने लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले

रेलवे ने ट्रेनों से स्पेशल का दर्जा हटा दिया है.
अब ट्रेनें कोविड से पहले की तरह सामान्य होंगी.
किराया भी पहले की तरह होगा.
अब ट्रेनों में 0 नहीं लगेगा.
सेकेंड क्लास में कोविड के चलते अब भी रिज़र्वेशन ज़रूरी होगा.
अभी सॉफ़्ट वेयर में चेंज होने में दो तीन दिन का समय लगेगा.
अगले कुछ दिन में 1700 ट्रेनें पहले की तरह फिर चलने लगेंगी.

Related Articles

Back to top button