inh24

बड़ी खबर- आने वाले 21 दिनों के लिए देश लॉक डाउन, पीएम मोदी ने किया ऐलान, घर में रहने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 12 बजे से पूरे देश को लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है। भारत 21 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं किया तो पूरा देश बर्बाद हो जाएगा। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को अभी भी संबोधित कर रहे हैं।

वे कोरोना वायरस महामारी को लेकर पांच दिन में दूसरी बार संबोधित कर रहे हैं। जिसमें कोरोना वायरस महामारी को लेकर बड़े ऐलान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका घर से बाहर रखा गया एक कदम घर में गंभीर बीमारी ला सकता है। ये बातें मैं प्रधानमंत्री होने के नाते नहीं एक सामान्य व्यक्ति की तरह कह रहा हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाया गया है। इसके जरिए देश ने बताया कि जब संकट आता है तो एकजुट होकर सभी देशवासी मुकाबला करते हैं। आप सभी जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए प्रशंसा के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व के तमाम देश सोशल डिस्टेंसिंग को अपना रहे हैं। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए केवल एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग। इसके जरिए हम कोरोना वायरस की चेन को तोड़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button