काम ड्राइवर का और 210 करोड़ रुपए का शराब का कारोबार, गृहमंत्री का बड़ा बयान

गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री ने मीडिया को दिए बयान में कहा पानीपत का एक व्यक्ति जो शराब के ठेकेदारों का ड्राइवर है उसने मुझे शिकायत की है कि उसके नाम पर 210 करोड़ रुपए का शराब का कारोबार किया जा रहा है। मैंने मामले पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बात की। इस व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने को भी कहा है।
आपको बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने वीर सावरकर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा था कि अंडमान-निकोबार की जिस सेलुलर जेल में वीर सावरकर 10 साल रहें उसमें राहुल गांधी 10 दिन रहकर दिखा दें, फिर वे वीर सावरकर पर कोई टिप्पणी करें। वीर सावरकर जैसा देशभक्त युगों-युगों में पैदा होता है।
पानीपत का एक व्यक्ति जो शराब के ठेकेदारों का ड्राइवर है उसने मुझे शिकायत की है कि उसके नाम पर 210 करोड़ रुपए का शराब का कारोबार किया जा रहा है। मैंने मामले पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बात की। इस व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने को भी कहा है: हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/Fc4jks6KBD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.