#Social

नायब तहसीलदार के घर को बनाया निशाना, लूट से हड़कंप



गोरखपुर: यूपी के देवरिया जिले में तैनात नायब तहसीलदार के गोरखपुर सहजनवा कस्बा के वार्ड नंबर नौ पिपरा के घनश्याम नगरी में स्थित घर में गुरूवार देर रात को अज्ञात बदमाशों ने घर की महिला को असलहा सटा कर करीब 12 लाख रुपया कीमत के जेवरात और 2.50 लाख रुपया कैश लूट लिया। सूचना के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल की। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ पिपरा घनश्याम नगरी निवासी यदुवंश यादव देवरिया जिले में नायब तहसीलदार हैं। घर पर पत्नी के अलावा दो पुत्र और पुत्र वधुएं रहती हैं। रात में करीब ढ़ाई बजे के आसपास तीन बदमाश छत के रास्ते घर में घुस गए। इसी दौरान उनकी पत्नी का नींद टूट गई और वह कमरे से बाहर आई। कमरे से बाहर आते ही बदमाश ने अपने पास रखा असलहा सटा दिया और घर में रखे सोने का एक हार , चांदी पाजेब एक, सोने का कंगन तीन, झाली एक, सोने की अंगूठी दस, मंगलसूत्र पांच, कान की बाली आठ, नथिया दो, झुमका दो, मांग टीका दो, सोने का चेन दो और 12 जोड़ी पायल चुरा लिया, जिसकी कीमत बाजार में 12 लाख रुपया के आसपास है। साथ ही घर में रखा ढ़ाई लाख रुपया कैश भी लूट लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। साथ ही रात को फोरेंसिक टीम बुला कर भी जांच की गई। पुत्र वैभव यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है।



Source link

Related Articles

Back to top button