#Social

KHF संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता लोधी गनेश राजपूत ने अपने जन्मदिन पर किया यह महान कार्य



Amritpur District Farrukhabadअमृतपुर जिला फर्रुखाबाद: अपनी विनम्रता, कर्मठता, कुशलता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता के लिए, निडर एवं संघर्षशील समाजसेवक तथा KHF संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता लोधी गनेश राजपूत जी द्वारा अपने जन्मदिन पर कौशल्या हुमैनिटी फाउंडेशन की तरफ से, पर्यावरण संरक्षण तथा जैवविविधता को बचाने हेतु एवं “जल, वायु व मृदा प्रदूषण नियंत्रण” के लिए वृक्षारोपण कराया और बताया है कि यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है।

पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। तहसील क्षेत्र अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद (उo प्रo) के ग्राम अल्हापुर, कुंडरा, लक्ष्मणपुर, डांडीपुर, बेचेपट्टी में मुफ्त पौधे वितरण किए, बशर्ते शर्त यह थी कि पौधों की देख रेख होनी चाहिए इसमें मुख्य रूप से टीम के सदस्य लोधी दीपक राजपूत, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, लोधी ज्ञानेंद्र राजपूत, अंशुल राजपूत, आदि लोग भी मौजूद रहे।



Source link

Related Articles

Back to top button