#Social

Una में पहले सेल्जमैन को काटा फिर किसानों पर किया हमला



Una. ऊना। जिला में सोमवार सुबह-सवेरे दो अलग-अलग जगह पर दो बाइक सवार छह नाकाबपोश युवकों द्वारा तेजधार हथियार से एक युवक को लहूलुहान करने व तीन से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पहला मामला स्वामी पेट्रोल पंप समूर पर छह पंजाबी युवकों ने पेट्रोल भरवाने के पैसे मांगने पर 33 वर्षीय सेल्जमैन पर तलवार से हमला कर उसे खून से लतपथ कर दिया, तो दूसरी जगह पालकवाह-पोलियां रोड पर तीन किसानों पर तलवार से हमला कर लूटपाट करने का प्रयास किया। दोनों वारदातों को अंजाम देने के बाद शातिर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार सुबह नाकाबपोश युवा स्वामी पेट्रोल पंप समूर में 890 रुपए का पेट्रोल भरवाने के लिए रुके और एक अन्य बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल पंप से पीछे ही खड़े हो गए। सेल्जमैन ने जब बाइक में पेट्रोल भरकर उनसे पैसे की डिमांड की तो पहले उक्त युवक पेटीएम करने की बात करने लगे। उसके बाद पैसों को लेकर उन्होंने विवाद शुरू कर दिया और पीछे खड़े उनके साथ भी

मौके पर आ गए।

विवाद बढऩे के बाद उक्त युवकों ने तलवार से सेल्जमैन पर हमला कर दिया, अपना बचाव करते हुए सेल्जमैन के दोनों हाथ कट गए, जिससे साथी अस्पताल ले गए, जहां दोनों हाथ में आठ टांके लगे है। 33 वर्षीय राहुल निवासी नंगल सलांगड़ी का रहने वाला है। दूसरी तरफ पुलिस थाना हरोली के तहत पालकवाह-पोलियां रोड पर ऊना सब्जी मंडी में सब्जी बेचने जा रहे ठाकरां गांव के जीत कुमार ने बताया कि जब वह बाइक से सब्जी मंडी जा रहा था तो पालकवाह की चढ़ाई पर बने शिवमंदिर के पास दो बाइकों पर सवार नकाबपोश छह युवकों ने उसे रोक लिया, जिनमें से एक युवक ने तलवार लहराते हुए मेरा पर्स भी चैक किया, लेकिन मेरे पास कुछ नहीं था तो मुझे जाने दिया। इतने में पीछे आ रहे पूबोवाल गांव के पूर्ण सिंह व ठाकरां गांव का हरजिंद्र सिंह को भी सडक़ में रोका, लेकिन वो उनके इरादों को भांप गए। जैसे ही उन्होंने मौके से भागने के लिए अपने बाइकों को भगाया तो नकाबपोशों ने उन पर तलवारों से हमला बोल दिया। एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने दोनों मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link

Related Articles

Back to top button