#Social

नैक पीयर टीम के सामने Kullu कालेज की शानदार प्रस्तुति



Kullu. कुल्लू। कुल्लू कालेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय कुल्लू का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों केे प्राध्यापकों से संवाद कर अध्ययन, अध्यापन और अनुसंधान के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों क े लिए उपलब्ध क्लास रूम, छात्रावास, खेल, पुस्तकालय, पेयजल इत्यादि सुविधाओं की पड़ताल की। इससे पहले वर्ष 2017 में नैक की पीयर टीम ने क ुल्लू कालेज का निरीक्षण किया था, जिसकी रिपोर्ट को आधार पर बी प्लस प्लस

ग्रेड मिला था।

इस बार और अच्छा ग्रेड मिलने की उम्मींद है। बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान की प्रो. जया द्विवेदी की अध्यक्षा में गठित पीयर टीम में गुजरात के प्रो. ईश्वर चंद्र पंडित को सदस्य समन्वयक और महाराष्टं के प्राचार्य डा. राजीव सिंह को सदस्य बनाया गया है। मंगलवार को सुबह नौ बजे पीयर टीम महाविद्यालय पहुंची, जिनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद पीयर टीम क े समक्ष प्राचार्य डा. ब्रिजबाल और आईक्यूएसी की समन्वयक डा. बिन्टा ठाकुर ने प्रस्तुति दी। अंग्रेजी, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, पर्यटन, भूगोल, हिन्दी, संगीत, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य समेत अन्य विभागों की प्रस्तुति देखकर पीयर टीम ने सराहना की।



Source link

Related Articles

Back to top button