#Social

HP: नगर पंचायत भोटा में सडक़ किनारे लगा कूड़े का ढेर



Bhota. भोटा। नगर पंचायत भोटा में सडक़ किनारे कूड़े का ढेर लगा दिया है। वार्ड नंबर तीन में लगे इस कूड़े के ढेर को लगभग दो महीने का समय हो गया है। कूड़े का ढेर यथावत स्थिति में होने की वजह से यहां माहौल बदबूनुमा बना हुआ है। कूड़े का यह ढेर नगर पंचायत की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहा है। कूड़े के ढेर के कारण आस-पास का सारा वातावरण बदबू भरा हो गया है। यहां से गुजरना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी सारे बाजार तथा वार्डों का कूड़ा यहां पर

इक्क्ठा करते हैं।

इसे छांटने के उपरांत पैक कर कूड़े को ट्रकों पर लोड कर भेजते थे, परंतु पिछले दो महीनों से कूड़ा यहां पर ही पड़ा हुआ है। इस संदर्भ में नगर पंचायत भोटा की अध्यक्षा सपना सोनी ने बताया कि कूड़े को ट्रकों में लोड कर बागा सीमेंट फैक्ट्री सोलन में भेजा जाता था, लेकिन दो महीने से तकनीकी खराबी के कारण फैक्ट्री वाले कूड़ा नहीं ले रहे थे। पिछले कल ही दो ट्रकों को यहां से लोड करके भेजा जा चुका है और एक ट्रक लोड करके भेजा जरा रहा है। अब कोई समस्या नहीं है।



Source link

Related Articles

Back to top button