#Social

Forest department ने तीर्थन घाटी में वनों की सुरक्षा पर ग्रामीण किए जागरूक



Gushaini. गुशैणी। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के दूरदराज क्षेत्र श्रीकोट में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव के उपलक्ष पर देवदार के 200 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क तीर्थन रेंज शाईरोपा टीम ने रेंज ऑफिसर परमानंद की अगुवाई में ग्राम पंचायत श्रीकोट के शरेढ़ा वार्ड पहुंचकर स्थानीय लोगों को वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। तीर्थन रेंज शाई रोपा के वन परिक्षेत्र अधिकारी परमानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल जुलाई माह में वन महोत्सव पर्व के तहत कई स्थानों पर

पौधा रोपण किया जाता है।

इसी कड़ी में यहां के दूर दराज क्षेत्र श्रीकोट वन रेंज में भी देवदार के सैंकड़ों पौधे रोपे गए है। प्रकृति को बचाना हम सभी का कर्तव्य है और इस बार की भीषण गर्मी ने सभी को चिंता में डाल दिया है। इसलिए इस प्रकृति को हरा भरा बनाए रखने के लिए वन विभाग द्वारा जन सहभागिता से खाली स्थानों पर पौधरोपण किया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वनों में पेड़ों को उगाने और बचाने के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है। इन्होंने लोगों को वनों के कटान से पडऩे वाले विपरीत प्रभाव के बारे में भी बताया और आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों से सहयोग करने का आह्वान किया है। सभी को अपने आसपास पौधे लगाने चाहिए। इस दौरान गांव अनाह, शरेढा के स्थानीय लोग, युवक मंडल, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, बीटीसी और वन विभाग के कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।



Source link

Related Articles

Back to top button