#Social

ससुर और दामाद के बीच विवाद, पुलिस पहुंची तो…ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे चलने लगे



मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण से दारोगा पर जानलेवा हमला की खबर है। शहर से सटे रघुनाथपुर वृत्ता गांव में बुधवार रात लोगों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में रघुनाथपुर थाने के एक दारोगा मनोज कुमार सिंह जख्मी हो गए। हमलावरों ने दारोगा की गर्दन दबाकर हत्या का प्रयास किया और उनकी वर्दी को फाड़ दिया। जख्मी दारोगा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस ने खदेड़कर दो हमलवारों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में ससुर-दामाद बताए जाते हैं। मामले में जख्मी दारोगा के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आवेदन में दारोगा ने कहा है कि वे संध्या गश्ती पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि वृत्ता गांव में दो लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं। वहां जाने पर दोनों को समझाकर शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। हमलावरों ने उनकी गर्दन दबाकर हत्या करने का प्रयास किया और लाठी डंडे से हमला कर पत्थर चलाने लगे। मौके से महेंद्र मांझी व कपिल देव मांझी पकड़े गए हैं। वहीं, रामायण मांझी, विनोद मांझी, राजू मांझी व अनिल साह सहित करीब डेढ़ दर्जन महिला-पुरुष हमलावर फरार हो गए। रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि पकड़े गए हमलावरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
उधर संग्रामपुर के बरई टोला गांव में चाकू मारकर जख्मी किये जाने के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर बुधवार देर शाम लोगों ने हमला कर दिया। ें प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार राम, एसआई राहुल व गृहरक्षक राम किशुन प्रसाद चोटिल हो गये। प्रभारी थानाध्यक्ष ने के बयान पर सात नामजद सहित 20 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में बताया गया है कि बुधवार शाम सूचना मिली कि संग्रामपुर बरई टोला गांव में एक व्यक्ति विनोद महतो पिता शंकर महतो को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया है। इसके बाद वह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे।

ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान अचानक पुलिस टीम पर लाठी-डंडे व पत्थर से विजय साह, संजय साह, मनोज साह, सुगना देवी, गायत्री देवी, भंटी देवी उर्फ मीरा देवी आदि ने हमला बोल दिया। इसमें प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार राम के पीठ, एसआई राहुल कुमार के पैर व गृहरक्षक सिपाही राम किशुन प्रसाद की कमर पर चोट लग गई। घायलों का इलाज सीएचसी के चिकित्सक डॉ. नरेश कुमार ने किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकू मारने व पुलिस टीम पर हमला करने के दो अरोपी विजय शाह व संजय साह को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



Source link

Related Articles

Back to top button