#Social

Delhi Sexual Harassment: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में छह वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न


नयी दिल्ली, 4 सितंबर : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में छह वर्षीय लड़के का उसके 35 वर्षीय पड़ोसी ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मामला मंगलवार को तब सामने आया जब लड़के ने बताया कि रविवार को पड़ोसी ने उसे गलत तरीके से छुआ था. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बलराम दास उर्फ कालू को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. जब पुलिस की टीम कालू को थाने लेकर जा रही थी तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और उन्होंने आरोपी और पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस आरोपी को सुरक्षित पुलिस थाने तक लेजाने में सफल रही.

बाद में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गोविंदपुरी थाने के द्वार पर भीड़ जमा हो गई. इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लड़के के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को बताया था कि छह वर्षीय बच्चा एक सितंबर को लापता हो गया था. हालांकि कुछ घंटों बाद परिवार को लड़का मिल गया था और वे उसे पुलिस थाने लेकर आए. यह भी पढ़ें : Patient Dies after Heart Transplant: मुंबई के KEM अस्पताल में ऐतिहासिक हार्ट ट्रांसप्लांट के 41 दिन बाद मरीज की मौत

लड़के की उसी दिन एम्स में मेडिकल जांच की गई और उसे लाजपत नगर स्थित ‘बॉयज केयर होम’ भेज दिया गया. पुलिस ने एक बयान में कहा कि परिवार ने सोमवार तक किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं लगाया था. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को लड़के का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया और उसने तब कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं कही. लेकिन जब उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष ले जाया गया तब उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे अनुचित तरीके से छुआ था.




Related Articles

Back to top button