#Social

Congress on Charanjit Singh Channi: अमृतपाल पर चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, कहा- उनके निजी विचार से पार्टी को कोई लेना-देना नहीं


Congress on Charanjit Singh Channi: कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व सीएम और पार्टी सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान से खुद को अलग कर लिया है, जिसमें उन्होंने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को रिहा करने की पैरवी की थी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि अमृतपाल सिंह पर सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं. ये किसी भी तरह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रुख को नहीं दर्शाते हैं. दरअसल, गुरुवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतपाल सिंह का नाम लिए बिना कहा था कि 20 लाख लोगों ने जिसे सांसद चुना, उसे NSA लगाकर जेल में रखा गया है. वह अपने क्षेत्र के लोगों की बात नहीं रख पा रहे हैं. क्या उसके लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. यह भी एक इमरजेंसी है. बीजेपी वाले हर रोज आपातकाल की बात करते हैं. लेकिन आज देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है.

अमृतपाल पर चरणजीत सिंह चन्नी के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

congress-distanced-itself-from-charanjit-singh-channis-statement-on-amritpal-said-the-party-has-nothing-to-do-with-his-personal-opinion



Related Articles

Back to top button