#Social

CM Yogi on Ayodhya Dham and Tamil Nadu: अयोध्या धाम और तमिलनाडु का एक विशेष रिश्ता है- मुख्यमंत्री योगी


CM Yogi Adityanath (Photo: ANI)

CM Yogi on Ayodhya Dham and Tamil Nadu:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने अयोध्या दौरे की शुरुआत राम नाथ स्वामी मंदिर में आयोजित महाकुंभाभिषेक और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेकर की. इस दक्षिण भारतीय शैली के मंदिर में नवस्थापित शिवलिंग का पूजन-अर्चन करने के साथ सीएम योगी ने प्रदक्षिणा भी की. उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम और तमिलनाडु का एक विशेष रिश्ता है, जो हजारों वर्षों की परंपरा को दर्शाता है. सीएम योगी ने रामनाथ स्वामी मंदिर की स्थापना को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को समृद्ध करने वाला प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि रामस्वामी का कार्यशाला में विराजमान होना अत्यंत आनंद का क्षण है.

अयोध्या धाम और तमिलनाडु का विशेष रिश्ता है. यह हजारों वर्षों की परंपरा है, हजारों वर्ष पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जब श्रीलंका में माता सीता की खोज के लिए निकले थे तो तमिलनाडु के रामेश्वरम में सेतु बंधन के पश्चात अपने आराध्य भगवान शिव की अराधना की थी. सीएम योगी ने कहा कि संपूर्ण भारत एक है, इस संकल्प के साथ आध्यात्मिक चेतना बढ़ रही है. मौजूदा प्रयास भी इसमें एक कड़ी है. हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के पीएम मोदी के कार्यक्रम हो ही आगे बढ़ा रहे हैं, जो यहां भी देखने को मिल रहा है. भारत उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक एक रहा है, हमारे शास्त्र व धर्मस्थल इस बात के प्रमाण हैं. सरकारें अलग-अलग रही हों, मगर भारत के संतों की परंपरा ने मजबूती प्रदान की है. यह भी पढ़ें: PM Modi Meets Former PM of Singapore: पीएम मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से की मुलाकात, कहा – उनसे मिलकर हमेशा खुशी होती है

सीएम योगी ने वाराणसी में होने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ का उदाहरण देते हुए कहा कि काशी में तमिल संगमम के दो संस्करण पूर्ण हो चुके हैं. काशी के बाद आज अय्या जी के कारण अयोध्या धाम भी तमिलनाडु से जुड़ चुका है. एक ओर आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद द्वारा राष्ट्र जोड़ने का कार्य हो रहा है, वहीं कुछ लोग ओछी राजनीति के लिए देश को बांटने की कोशिश कर रहे है. ऐसे में, मंदिर स्थापना का यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को प्रशस्त करता है. अय्या जी भारत की एकात्मता के लिए वही कार्य कर रहे हैं, जो तमिलनाडु से निकले एक संन्यासी ने सैंकड़ों वर्षों पहले पूरे सनातन धर्म को एक सूत्र में पिरोने का किया था.

सीएम योगी ने कहा कि अब प्रभु श्रीराम का पूरा भव्य मंदिर बनने में ज्यादा देर नहीं है. मंदिर निर्माण को पूर्ण करने के सभी कार्य तीव्र गति से जारी हैं. अयोध्या धाम में पांच सदी के बाद विराजमान हुए रामलला का करोड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है. अयोध्या धाम एक नई गति के साथ दुनिया की सबसे आध्यात्मिक और सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित होकर पूरे सनातन धर्मावलंबियों के लिए एक नई प्रेरणा और प्रकाश का केंद्र बिंदु बनकर उभरेगा.




Related Articles

Back to top button