#Social
Chandni Chowk Fire Breaks: दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में आग लगी, कोई घायल नहीं

Credit-Pixabay
नयी दिल्ली, 3 अगस्त : दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित कपड़े की एक दुकान में शनिवार को सुबह आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताय़ा कि इस हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मोती बाजार में सुबह छह बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. यह भी पढ़ें : Wayanad Landslide: वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 344 हुई, रेस्क्यू पांचवें दिन भी जारी
आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, हालांकि सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया था. डीएफएस अधिकारी ने बताया कि दुकान में संभवतः शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी.



