मध्यप्रदेश
अतिक्रमणकारियों ने पानखेड़ा के जंगल मे लगाई आग, पुलिस की कार्यवाही से बैखलाये है अतिक्रमणकारि

बुरहानपुर।पुलिस और प्रशासन पिछले 5 दिनों से अतिक्रमणकारियों के अवैध ठिकानो को नष्ट करने की कार्यवाही का रही है। पुलिस की कार्यवाही से बैखलाये अतिक्रमणकारियों ने मंगलवार देर रात पानखेड़ा के जंगल में आग लगा दी। हालांकि आग काटे गए पेड़ों में लगाई गई थी, जिससे जंगल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन आग की लपटें काफी दूर से देखी जा रही थीं। पुलिस की कार्यवाही में अब तक करीब 930 झोपड़े और मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा चुका है। बुधवार को पांचवें दिन भी पुलिस की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने निकली है इस दौरान वन विभाग काटे गए पेड़ों की लकड़ी भी उठा रहा है।