#Social

Caught on CCTV: ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश में स्कूटी सवार दो छात्राओं को कुचला, सामने आया वडोदरा हादसे का भयावह VIDEO


Photo- X

Vadodara Shocker: गुजरात के वडोदरा से सड़क हादसे का एक भयानक वीडियो सामने आया है. यहां एक व्यस्त सड़क के चौराहे पर ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. इस दुर्घटना में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई. इसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि ट्रक चालक तेज गति से स्कूटर पर सवार महिलाओं को ओवरटेक करने की कोशिश करता है. इस दौरान ट्रक का एक हिस्सा स्कूटी सवार महिलाओं से टकरा जाता है. इससे स्कूटर पर सवार महिलाएं संतुलन खो देती हैं और लड़खड़ाकर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ  जाती हैं. इसके बाद ट्रक महिलाओं को कुचलता हुआ मौके से भाग जाता है.

बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद दोनों महिलाओं को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्कूटी चला रही महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, स्कूटी पर पीछे बैठी महिला के सिर में चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढें: UP Road Accident: यूपी के बिजनौर में सड़क हादसा, रोडवेज बस-ट्रक की टक्कर में कई जख्मी

ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश में स्कूटी सवार दो महिलाओं को कुचला (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)

पुलिस के मुताबिक, यह सड़क दुर्घटना बीते रविवार, 11 अगस्त को शाम करीब 5.05 बजे हुई. घटना के समय दोनों चचेरी बहनें शॉपिंग के लिए बाहर गई थीं. पीड़िता का अमेरिका जाने के लिए 10 साल का वीजा स्वीकृत हो गया था और वह एक महीने में देश के लिए रवाना होने वाली थी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.




Related Articles

Back to top button