inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – एजाज चुने गए महापौर संघ के अध्यक्ष, महापौर ढेबर ने कहा यह

रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर को सर्वसम्मति से महापौर संघ का अध्यक्ष चुना गया है। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि बैठक में विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई एक दूसरे के कामों का समीक्षा करते हुए रणनीति तैयार किया जा रहा है और योजनाओं का क्रियान्वयन करने का तरीका उस में मिलने वाली सफलता समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर बातचीत हुई। राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से महापौर काउंसिल का अध्यक्ष रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को चुना गया है साथ ही अन्य कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिम्मेदारी दी गई है। आज के बैठक में विकास कार्य को लेकर जो चर्चा हुई है उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता यह आपको कुछ दिनों में प्रदेश के विकास के रूप में दिखेगा।

Related Articles

Back to top button