#Social

BREAKING: IPL टीम खरीदवाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, ठगबाज गिरफ्तार



Meerut. मेरठ। मेरठ में आईपीएल मैच के नाम पर ठगी करने वाले ठग नए-नए तरीके से लोगों को ठग रहे हैं. मेरठ में तो ठग एक और कदम आगे निकल गए. आईपीएल की टीम खरीदवाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. ठगी के शिकार युवक को शुरू में तो पता ही नहीं चला, लेकिन जब उसे शक हुआ तो पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. अब पीड़ित पुलिस की शरण में पहुंचा है. मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके के कासमपुर के रहने वाले रोहित गिल का अपना निजी व्यवसाय है. उन्होंने बताया कि जनवरी में उनके पड़ोसी संजू बंगाली ने उन्हें सचिन नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई थी. सचिन ने बताया कि उनके दोस्त आईपीएल में टीम खरीदते हैं. रोहित को पहले थोड़े पैसे लगाने को कहा गया और जब रोहित गिल ने ये पैसा लगाया तो उन्हें काफी प्रोफिट भी दिया गया. रोहित बस यहीं से ठगों के मायाजाल में फंस गए, लेकिन वो इस बात से पूरी तरीके से अंजान थे कि उनके साथ अगले पल क्या होने वाला है. सचिन ऐसे फंसे कि फंसते ही चले गए और जब उन्हें ठगी का पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
रोहित को यकीन हो चला था कि यदि वो इन लोगों की बात मान लेगा तो फिर करोड़ों रुपये की कमाई होगी. कम पैसे लगाने पर जब ज्यादा पैसा कमाया है तो फिर ज्यादा पैसा लगाकर आखिर कितना पैसा कमाया जा सकता है. रोहित रातभर करोड़ों रुपए कमाने का सपना देखने लगे. रोहित को ऑफर दिया गया कि आईपीएल की टीम खरीदनी है और तुम्हारा भी उसमें बड़ा शेयर डाल दिया जाएगा, तो करोड़ों रुपये मिलेंगे. क्रिकेट मैच के दौरान हर बोल पर रकम खाते में आएगी. इसी लालच में रोहित गिल फंस गए. सचिन और उसके साथियों ने पहले 20 लाख अकाउंट में ट्रांजेक्शन कराई और फिर उसके बाद 10 लाख कैश लिए और फिर 20 लाख रुपये की रकम और कैश ली. रोहित अब तक इस ठग गैंग को 50 लाख रुपये दे चुके थे, लेकिन रोहित इस बात से अनजान थे कि अब ये पैसे वापिस नहीं आएंगे. रोहित का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी का 12 लाख से ज्यादा कीमत का गोल्ड भी गिरवी रखा है।
आईपीएल की टीम खरीदने के नाम पर ठगों ने रोहित को कई जगह बुलाया. कभी बुढ़ाना गेट तो कभी कहीं और, हर बार नई-नई बात करके बड़े-बड़े सपने दिखाए गए. रोहित को कई जगह ले जाकर आईपीएल की ही बात कराई गई. बड़े-बड़ें लोगों के नाम बताकर उनसे फोन पर बात कराई गई, लेकिन जैसे ही 50 लाख रूपये ठगे गए वैसे ही ठगों का रवैया बदल गया. ठगों ने रोहित को कभी आज कभी कल, कभी परसो पैसे देने की बात कही, लेकिन पैसे नहीं दिए. आखिरकार रोहित ने आईजी और एसपी सिटी के यहां शिकायत की है. रोहित का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. रोहित का कहना है मैं इतना परेशान हूं कि आत्महत्या कर लूंगा. रोहित गिल ने जिन चार लोगों के नाम बताए हैं वो सभी मेरठ शहर कोतवाली इलाके के बुढ़ाना गेट के रहने वाले हैं. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चारों लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. फिलहाल जो जानकारी मिल रही है वो ये है कि आईपीएल की टीम खरीदने के नाम पर 50 लाख रूपये लिए गए, लेकिन अब न तो प्रोफिट दिया गया और न रकम लौटाई गई. दोनों पक्षों के सुनने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे. यदि आईपीएल की टीम खरीदने के नाम पर ही ठगी का मामला निकलता है तो कड़ी कार्रवाई करेंगे।



Source link

Related Articles

Back to top button