#Social

BJP ने लोकसभा में कर्नाटक में हो रहे घोटाले का उठाया मुद्दा, टीएमसी ने सुकांत मजूमदार के खिलाफ लगाए नारे


Minister Prahlad Joshi

नई दिल्ली, 26 जुलाई : भाजपा ने कर्नाटक में एक के बाद एक सामने आ रहे घोटाले का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाने का प्रयास किया. केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक से लोकसभा के सांसद प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्त होने के बाद राज्य के घोटालों का मुद्दा उठाने का प्रयास किया.

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर भी उनके समर्थन में बोलते हुए नजर आए. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार पर पश्चिम बंगाल के विभाजन की बात कहने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया. यह भी पढ़ें : देवेंद्र फडणवीस के बारे में आपत्तिजनक ‘मीम्स’ पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

प्रश्नकाल के दौरान टीएमसी के सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्त होने के बाद उन्होंने फिर से इस मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. टीएमसी सांसद, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान के खिलाफ भी नारेबाजी करते सुनाई दिए. दोनों पक्षों की तरफ से जारी हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

इससे पहले कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने मुडा घोटाले के खिलाफ सदन के बाहर संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि कर्नाटक में हुए मुडा घोटाले में सीधे तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हैं. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर सीबीआई को जांच सौंप देनी चाहिए. जोशी ने यहां तक आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी देश में भ्रष्टाचार की जनक है. कर्नाटक में इतने बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार में कांग्रेस आलाकमान का भी बहुत बड़ा शेयर है.




Related Articles

Back to top button