#Social

BIG BREAKING: PM मोदी पहली बार कल जा रहे यूक्रेन



New Delhi. नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर जा रहे हैं. वो पहले पोलैंड जाएंगे जहां 21 और 22 अगस्त को रुकेंगे. इसके बाद 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर जा रहा है. कीव और नई दिल्ली के बीच राजनयिक संबंध 30 साल पहले यानी 1994 में स्थापित हुए थे. पीएम मोदी की ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध तेज हो गया है। 20 फरवरी को इस युद्ध के तीन साल पूरे हो जाएंगे. इस बीच यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क में हमला कर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बहुत नाराज कर दिया है. इससे पहले पीएम मोदी पिछले महीने 8 जुलाई को रूस पहुंचे थे. उसी दिन रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए थे जिनका निशाना बच्चों का एक अस्पताल भी बना था. उस दिन कई बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो गई थी. नाराज जेलेंस्की ने कहा था कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का मॉस्को में सबसे बड़े अपराधी को गले लगाना बेहद निराशाजनक है। दूसरी तरफ, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के सामने बच्चों की मौत का मुद्दा बेझिझक उठाया था।
मोरारजी देसाई ने 1979 में पोलैंड की यात्रा की थी. ये यात्रा उस समय हो रही है जब भारत-पोलैंड राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। गौरतलब है कि 23 अगस्त को पीएम मोदी चौथी बार जेलेंस्की से मुलाकात करने वाले हैं. इसस पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की की 3 बार मुलाकात हो चुकी है. पहली बार दोनों नेताओं की मुलाकता COP 2021 के दौरान ग्लासगो में हुई थी. इसके बाद 20 मई 2023 को G7 समिट हिरोशिमा में मोदी और जेलेंस्की मिले थे. वहीं हाल ही में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने जो अपनी पहली विदेश यात्रा की थी. उस दौरान भी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी. 14 जून 2024 को इटली में हुए G7 समिट में दोनों देशों के नेता मिले थे. यह चौथा मौका होगा जब पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मिलने जा रहे हैं. वहीं आपको यह भी बता दें कि यह मुलाकात एक मायने में खास होने वाली है. पीएम मोदी और जेलेंस्की की यह पहली आधिकारिक मुलाकात होगी. इससे पहले दोनों देशों के नेता किसी अन्य देश में किसी अन्य मंचों पर ही मिले हैं. जबकि इस बार पीएम मोदी जेलेंस्की के बुलावे पर ही यूक्रेन जा रहे हैं. पीएम मोदी के इस यूक्रेन दौरे को 4 पॉइंट में समझते हैं कि आखिर यह दौरा इतना खास क्यों है और क्यों युद्धग्रस्त देश में प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे की ओर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं।



Source link

Related Articles

Back to top button