Breaking News
पलारी ब्रेकिंग – तलाब में युवक की तैरती मिली लाश, इलाके में सनसनी, पुलिस मौके पर पहुंची |

कुश अग्रवाल – पलारी अंतर्गत ग्राम रोहासी के बड़े तालाब में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह तालाब में आए लोगों ने पानी में तैरता शव देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पलारी पुलिस ने शव मर्ग कायम कर शव का पंचनामा की कारवाई कर रही है।
मृतक की पहचान शिवदयाल देवदास पिता अर्जुन देवदास उम्र 35 वर्ष ग्राम रोहा सी के रूप में हुई है। युवक 3 दिन से घर से गायब था परिजनों के द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी युवक के परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से काफी परेशान रहता थाके तौर पर हुई है। पुलिस शव का पंचनामा कर मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है ।