जरा हटके

गजब हाल है, इंडिगो की फ्लाइट 12 घंटे लेट, विमान के पास रनवे पर डिनर करने लगे यात्री, वायरल वीडियो देख चौंके सब


इंडिगो की गोवा-दिल्ली फ्लाइट को 12 घंटे की देरी से रवाना करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक चौंकाने वाली घटना में कुछ यात्रियों का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे रनवे पर ही बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के अनुसार, ये यात्री मुंबई जाने के लिए इस फ्लाइट में सवार थे, लेकिन फ्लाइट के पहले ही गोवा एयरपोर्ट पर फंस गए. 12 घंटे की इंतजार के बाद भी जब फ्लाइट रवाना नहीं हुई, तो हताश यात्रियों ने रनवे पर ही खाना खाने का फैसला किया.

वीडियो में दिखाया गया है कि यात्रियों ने रनवे के किनारे ही जमीन पर भोजन करने का इंतजाम किया हुआ है. कुछ लोग बैठे-बैठे पैकेट से खाना खा रहे हैं, तो कुछ खड़े होकर बातचीत करते हुए डिनर कर रहे हैं. वहीं, पास में ही इंडिगो का विमान खड़ा हुआ नजर आ रहा है.



Related Articles

Back to top button