देश विदेश

हिजाब विवाद – टॉपर अरूसा परवेज को मिली गर्दन काटने की धमकी, बिना हिजाब के तस्वीर की थी शेयर – cgtop36.com


हिजाब के चलते हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह मामला अब राज्य से निकलकर जम्मू-कश्मीर तक जा पहुंचा है. श्रीनगर की रहने वाली 12वीं कक्षा की टॉपर अरूसा परवेज (Aroosa Parvez) को ‘हिजाब’ नहीं पहनने के कारण ट्रोल किया गया है. लेकिन उन्होंने ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है. अरूसा ने कहा कि वह इस्लामी सिद्धांतों का पालन करती हैं और खुद को एक अच्छा मुस्लिम साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है।

अरूसा ने साइंस स्ट्रीम में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था. लेकिन ट्रोलर्स ने उन्हें ‘हिजाब’ न पहनने के कारण ऑनलाइन ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस पर अरूसा ने कहा कि मुझे अल्लाह में विश्वास है. मैं इस्लामी सिद्धांतों का पालन करती हूं. मुझे खुद को एक अच्छा मुस्लिम साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है।

अरूसा ने कुछ संवाददाताओं से कहा कि मेरा धर्म, मेरा हिजाब और मेरा अल्लाह मेरे निजी मुद्दे हैं. मुझे क्या पहनना चाहिए या नहीं, अगर वो मेरे धर्म की महानता में विश्वास करते हैं तो लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए. इन टिप्पणियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मेरे माता-पिता एक आघात से गुजर रहे हैं. ज्यादातर स्थानीय लोगों का मानना है कि लड़की गुलदस्ते की हकदार है, ईंट-पत्थर की नहीं. वो हमारी बेटी है और उसने हमें गौरवान्वित किया है. उसकी सफलता ने कुछ स्वार्थी और धोखेबाज लोगों को पीड़ा दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरूसा परवेज ने कहा कि वह ऑनलाइन ट्रोलिंग से काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मेरी परेशानी का कारण ये है कि सोशल मीडिया पर इन टिप्पणियों के बाद मेरे माता-पिता बहुत चिंतित हैं।

अरूसा ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को उनका सम्मान किया गया. शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर अरूसा परवेज के खिलाफ ट्रोलिंग शुरू हो गई. जहां एक तरफ कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे थे तो दूसरी तरफ कुछ लोग हिजाब न पहनने को लेकर उनकी आलोचना कर रहे थे. सम्मान के बाद ट्रोल हुईं अरूसा जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के इलाहीबाग इलाके की रहने वाली अरूसा ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद ने एक सम्मान समारोह के दौरान अरूसा का सम्मान किया है।



Related Articles

Back to top button