देश विदेशमध्यप्रदेश
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, परिजनों ने लगाया मारपीट और जहर खिलाने का आरोप

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। जहां एक युवक की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा मचा रखा है। मृतक के परिजन शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि परिजनों ने सिहोरा मझौली रोड पर जाम लगा रखा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने मारपीट कर युवक को जहर खिलाया था। इलाज के दौरान युवक की बीती रात मौत हो गई थी। फिलहाल इस मामले पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि यह मझौली थाना क्षेत्र के चरगवां देवरीपीपल गांव का है।