देश विदेश

क्या फिर लगेगा लॉकडाउन, ओमीक्रॉन वैरियंट ने बढ़ाई देशों की चिंता, जानें

कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन दक्षिण अफ्रीका में सामने आया है और यह बेहद तेजी से फैलने वाला वेरिएंट माना जा रहा है। इस नए वेरिएंट के आने से दुनियाभर के देशों में चिंता बढ़ गई है। इसी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। कोरोना के ताजा हालात पर और देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी आला अफसरों के साथ बैठक की है।

Read Also – OMG – महिला ने जब गाय से रचा ली शादी, वजह भी है बेहद खास, जमकर हुवा वायरल

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक सलाहकार समिति ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार’ करार दिया है और ग्रीक वर्णमाला के तहत इसे ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है।संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा शुक्रवार को की गई यह घोषणा पिछले कुछ महीनो में वायरस के नए प्रकार के वर्गीकरण में पहली बार की गई है। इसी वर्ग में कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार को भी रखा गया था जिसका प्रसार दुनियाभर में हुआ था।

Read Also – सलमान खान के परिवार में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री, इससे रचाने जा रही शादी

इस दौरान कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी। मोदी की ओर से यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। दक्षिण अफ्रीका में मिले मल्टीपल म्यूटेशन वाले कोविड वैरिएंट को लेकर दुनियाभर के देश डर गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज ने बताया- देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसे B.1.1.529 नाम दिया है। इसे वैरिएंट ऑफ सीरियस कंसर्न बताया है।

क्या फिर लगेगा लॉकडाउन

कोविड-19 महामारी के दौर तकरीबन दो साल बाद दुनिया बीते दिनों सामने आए नए ओमीक्रॉन वायरस चिंता बधाई है। वायरस का यह स्वरूप टीके के जरिये मुहैया करायी जा रही सुरक्षा को विफल करने की संभावना रखता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक समिति ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है और इसे ‘बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप’ करार दिया है। इससे पहले इस श्रेणी में कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप था जिससे यूरोप और अमेरिका के कई हिस्सों में लोगों ने बड़े पैमाने पर जान गंवाई।

नए वेरिएंट के आने के बाद से दुनिया के विभिन्न देश दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रा पाबंदियां लगा रहे हैं ताकि नए स्वरूप के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, ईरान, जापान, थाईलैंड, अमेरिका, यूरोपीय संघ के देशों और ब्रिटेन सहित कई देशों ने दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रा पर पाबंदियां लगाई हैं।

Read Also – ऐसी टॉप पहन लड़की बेचने लगी केक की रोज देखने इकठ्ठा होने लगी लड़कों की भीड़, केक की सेल हो गई तिगुनी

आपको बता दें कि विमानों का परिचालन बंद होने के बावजूद इस तरह के साक्ष्य हैं कि यह स्वरूप फैलता जा रहा है। बेल्जियम, इजराइल और हांगकांग के यात्रियों में नए मामले सामने आए हैं। जर्मनी में भी संभवत: एक मामला सामने आया है। हॉलैंड के अधिकारी दक्षिण अफ्रीका से आने वाले दो विमानों में 61 यात्रियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद नए स्वरूप की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button