देश विदेश

बॉयफ्रेंड से बात करती है पत्नी फिर कर देती है चैट डिलीट, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

आगरा जिले के जगदीपुरा क्षेत्र के एक युवक की एक साल पहले फेसबुक पर शाहगंज की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई फिर चैटिंग करते-करते दोनों करीब आ गए जिसके बाद लॉकडाउन में दोनों ने लव मैरिज भी कर ली। पत्नी कोचिंग पढ़ाती है।

बताया जा रहा है कि कोचिंग के एक युवक ने उनके घर में कलह करा दी है। पति का आरोप है कि पत्नी उस युवक से चैटिंग करती है। यही नहीं उसके मैसेज भी डिलीट कर देती है। पति ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी ने पुलिस में शिकायत कर दी। मामला परामर्श केंद्र भेजा गया, किन्तु काउंसलिंग नहीं हो पाई।

युवक ने पुलिस को बताया कि पत्नी के कोचिंग वाले मित्र की हरकतों से वह परेशान है। परिवार में हर दिन विवाद होने लगा है। पति ने पत्नी को चेतावनी भी दी थी, किन्तु इसके बाद भी मैसेंजर पर दोनों की बातचीत बंद नहीं हुई। पति का आरोप है कि दोस्त से बात करने के बाद वह चैट को डिलीट कर देती है। कई बार वह उस युवक को भी समझा चुका है, किन्तु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। युवक ने बताया कि पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है। एक महीने से पत्नी अपने मायके में है।

उसके बाद पूरा मामला परामर्श केंद्र भेजा गया था। रविवार को पहले पत्नी अपने परिवार वालों के साथ केंद्र पर पहुंची। कुछ देर प्रतीक्षा के बाद पति केंद्र पर नहीं पहुंचा। इस पर पत्नी पक्ष के लोग अगली तारीख लेकर वापस जाने लगे। तभी पति भी पहुंच गया। किन्तु काउंसलिंग नहीं हुई। एक दूसरे के सामने आए दोनों पक्ष सड़क पर ही झगड़ने लगे। आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया।

वहीं पत्नी का कहना था कि पति अकारण शक करता है। उसकी दोस्त से बात नहीं होती। जबकि पति का कहना था कि वह बात करने के बाद मैसेज क्यों डिलीट कर देती है। केंद्र से दोनों को अलगी तारीख दी गई है।

Related Articles

Back to top button