देश विदेशबिहार

क्या हो जब हो थाने में शादी और थाने वाले बाराती, जानिए पूरा मामला

रोहतास जिले के डेहरी स्थित महिला थाना उस वक्त मंडप में बदल गया। जब अपने बचपन के प्यार के लिए चार बार अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयत्न कर चुकी महिला की पुलिस वालों ने दोनों के परिजनों को समझा-बुझाकर शादी संपन्न करवाया। महिला थाना अध्यक्ष के देखरेख में मंत्रोच्चार एवं सात फेरों जैसे सभी रीति-रिवाजों को निभाते हुए सिंदूरदान कर प्रेमी जोड़े एक हुए। इतना ही नहीं सभी पुलिस वालों ने वर वधू को आशीर्वाद भी दिया।

बचपन का था प्यार

डेहरी की महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि टड़वा गांव के निवासी अभयकांत तथा पांडूहार गांव की प्रियंका के बीच बचपन से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस रिश्ते को लेकर दोनों के परिजन राजी नहीं थे। इसकी शिकायत महिला ने डेहरी थाने में कराई । पुलिस वालों ने अभय कांत को थाने बुलाया और उसकी सहमति लेकर तत्काल प्रभाव से थाना परिसर में ही शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। इसके बाद हिंदू रीति-रिवाजों के तहत प्रेमी जोड़े को दाम्पत्य बंधन में पिरोया गया।

चार बार भाग चुकी थी प्रेमिका

प्रेमी और प्रेमिका के परिवार के सदस्य इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे । शादी में बाधा बन रहे थे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शादी करने के लिए प्रियंका घर से चार बार भाग चुकी थी। हालांकि शादी के समय दोनों परिवारों के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button