जरा हटकेदेश विदेश

अजीबो-गरीब रिश्ता – अबतक जिसको समझ रहा था बेटा वो तो निकला चाचा, पता चलने के बाद टिकटॉक यूजर युवक अब सदमे में

लंदन।  ये घटना यूनाइटेड किंगडम के लंदन से सामने आई है.आप सोच भी नहीं सकते हैं कि किसी के परिवार में रिश्ते इतने ज्यादा भी उलझे हुए हो सकते हैं.और जब पिता को पता चले कि उसका बेटा, उसका बेटा नहीं है बल्कि उसका चाचा है. लंदन में सचमुच में ऐसा हुआ है.

बेटे से असली रिश्ता पता चलने पर सदमे में शख्स


द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक टिकटॉक (TikTok) यूजर स्टॉक्स ने बताया कि वह इस वक्त सदमे में है. उसे पता चला है कि उसकी गर्लफ्रेंड का बच्चा उसका नहीं है, वो तो उसके दादा जी का बेटा है. इस हिसाब से अब तक जिसे वो अपना बेटा समझ रहा था, वो रिश्ते में उसका चाचा निकला. टिकटॉक यूजर इससे बहुत परेशान है.

Related Articles

Back to top button