देश विदेश
Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 4 दिनों तक हो सकती है झमाझम बारिश

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। वहीं अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। बदले मौसम की वजह से आज सुबह से ही राजधानी में काले बादल छाए हुए हैं। वहीं अगले 24 घंटे में ट्रफ लाइन के MP तक आने की उम्मीद है।
इसके बाद प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगर 27 जुलाई को सिस्टम बना तो लगातार 8 दिन से ज्यादा बारिश होगी। फिलहाल मौसम में आए बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
विदिशा समेत अन्य जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। वहीं आज भी कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। बता दें कि बारिश नहीं होने से तापमान में बढ़ोतरी हो गई थी। वहीं दूसरी ओर खेती किसानी का काम भी प्रभावित हुआ है।




