मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने ब्राजील को फाइनल मैच में 1-0 से हरा, 28 साल बाद बना कोपा चैंपियन, मेसी को लोग दे रहे बधाई

दिल्ली। कोपा कप फुटबॉल चैंपियनशिप में अर्जेंटीना की जीत के बाद सोशल मीडिया पर अर्जेंटीना के साथ-साथ उनके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी (lionel messi) के लिए बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है. लोग उनको आधिकारिक तौर पर GOAT बता रहे हैं. बता दें कि ग्रेटेस्ट फुटबॉलर ऑफ ऑल टाइम (GOAT) कौन है इसको लेकर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस कई बार आमने-सामने आए हैं.
शनिवार को जब 28 साल बाद मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम ने कोपा कप फुटबॉल चैंपियनशिप जीती तो फैंस ने जमकर उनपर प्यार लुटाया. कोपा कप फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया है
सोशल मीडिया पर मेसी की तारीफ में तरह-तरह की पोस्ट मौजूद हैं. कोई इस बात से हैरान है कि हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद भी मेसी कोलंबिया और ब्राजील के खिलाफ कैसे खेल पाए
कई ने कहा कि मेसी टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर और बेस्ट प्लेयर रहे इसलिए मेसी ही GOAT हैं. किसी ने 2021 में मेसी ने जिन उपलब्धियों को पाया है. उनका जिक्र करते हुए एर्जेंटीना के फुटबॉलर की तारीफ की.
अर्जेंटीना की बात करें तो वह 1921 से लेकर अबतक 15 बार कोपा कप फुटबॉल चैंपियनशिप जीत चुकी है. इसके साथ ही उसने उरुगवे की बराबरी कर ली है. वह भी 15 बार अर्जेंटीना की बात करें तो वह 1921 से लेकर अबतक 15 बार कोपा कप फुटबॉल चैंपियनशिप जीत चुकी है. इसके साथ ही उसने उरुगवे की बराबरी कर ली है.




