देश विदेश
यूक्रेन–रूस युद्ध : ऑन-एयर शो में एंकर ने कहा ‘नो टू वॉर’ और रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने दिया इस्तीफा – cgtop36.com

यूक्रेन–रूस की लड़ाई लगातार भीषण रूप लेते जा रही है। अब रूस के नागरिक ही अपने राष्ट्रपति के नीतियों का विरोध कर रहे हैं। कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था।
read aslo – छत्तीसगढ़ – अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबरे
अब रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने इस जंग का विरोध जताते हुए इस्तीफा दे दिया। सामूहिक इस्तीफा ऑन-एयर शो में दिया गया। एंकर ने लाइव शो में ‘नो टॅ वॉर’ कहने के बाद इस्तीफा दे दिया और पूरा स्टाफ न्यूज रूम से बाहर चला गया।