देश विदेश

Ukraine Russia War – परमाणु रिसाव की वजह से भयानक हुआ था हादसा,अब फिर परमाणु संयंत्र को लेकर सामने आ रही है ख़बरें – cgtop36.com


यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने पहले ही आशंका जताई थी कि रूस की सेना चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर सकता है. जेलेन्स्की ने कहा था कि हमारे सैनिक अपनी जान पर खेल कर इस इलाके को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि साल 1986 जैसा हादसा न हो. हालांकि, अब खबर आ रही है कि रूस की सेना ने परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक के हवाले से यह जानकारी दी है.

read also छत्तीसगढ़ – CAF जवान की हत्या, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम, एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि

रूस की सेना ने गुरुवार को चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र (Chernobyl Nuclear Plant) पर कब्जा कर लिया. साल 1986 में चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र (Chernobyl Nuclear Plant) परमाणु रिसाव की वजह से भयानक हादसा हुआ था. अब यह परमाणु कचरे का स्टोरेज सेंटर है. यहां पर टनों परमाणु ईंधन रखा है.

यहां 22 हजार बोरी परमाणु कचरा रखा है

चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र यूक्रेन की राजधानी कीव से 130 किमी दूर है. यहां अप्रैल 1986 में बड़ा धमाका हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र (Chernobyl Nuclear Plant) में इस समय यूक्रेन और रूस के परमाणु संयत्रों से निकला 22 हजार बोरी परमाणु कचरा रखा है. यहां पर किसी तरह का हमला बड़ी आपदा को बुला सकता है. यूक्रेन के साइंटिफिक एंड टेक्निकल सेंटर फॉर न्यूक्लियर एंड रेडिएशन सेफ्टी के प्रमुख डिमित्रो गुमेनयुक ने कहा कि इस जगह पर एक भी बारूदी विस्फोट हुआ तो बड़ी आफत आ जाएगी. रेडिएशन हर जगह से फैलेगा. फिर इसे संभाल पाना मुश्किल होगा.

रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर हमला कर दिया. रूसी सेना का दावा है कि उसने यूक्रेन के 83 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. इनमें 11 एयरबेस भी शामिल हैं. रूसी सेना ने पहले दिन के हमले को सफल बताया.

read also उदयपुर- नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा न्यायिक रिमांड पर



Related Articles

Back to top button