
झारखंड के धनबाद में ऐसा मामला सामने आया जिससे सभी हैरत में पद गए। यहां दो नाबालिग सहेलियों ने आपस में मंदिर में जाकर शादी कर ली और परिवार से अलग रहने का फैसला कर लिया। बता दें कि लेस्बियन कपल में एक की उम्र 14 साल है तो दूसरी 13 साल की है। नाबालिग होने के चलते पुलिस ने इन दोनों को फिलहाल बालिग होने तक अपने-अपने परिवार के पास रहने को भेज दिया है।
Read Also – उत्तराखंड – ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा, 15 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी
आपको बता दें कि दोनों लड़कियां धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. इनमें एक 14 वर्षीय लड़की अपने को प्रेमी बता रही है. वो लड़कों जैसे हेयर स्टाइल और कपड़े पहनती है और बिना किसी झिझक के बेधड़क किसी भी सवाल का जवाब देती है जबकि 13 साल की दूसरी लड़कियों की तरह का ही स्वभाव है।
Read Also – जाने कौन है वो एक्ट्रेस जिस पर लगा पोर्न XXX वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने का आरोप, चौंक जाओगे आप
इस जोड़े में पति बनी लड़की ने बताया कि वो दोनों बचपन से ही एक दूसरे से बहुत प्यार करती हैं. वो दोनों एक दूसरे के बिना जिंदा नहीं रहने का फैसला कर चुकी हैं। लड़की ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने घर से भागकर एक मंदिर में जाकर एक दूसरे से शादी रचा ली, और पास में ही एक झोपड़ी में रहने लगीं।
Read Also –20 फायर फाइटर्स ने 2 साल तक नाबालिग लड़की का किया रेप
मीडिया से बातचीत में नाबालिग लड़कियों में अपने आप को पति बताने वाली लड़की ने कहा, ‘अभी हम दोनों नाबालिग हैं. जब हम बालिग हो जाएंगे तो अपनी पत्नी को उसके घर से ले आएंगे और अपने साथ ही रखेंगे. मैं उसे इतना प्यार दूंगा कि फिर दोबारा कभी पुलिस थाना का मुंह नहीं देखना पड़ेगा. इस बीच यदि उसके साथ उसके घर वालों ने कोई ज्यादती की तो मैं उसी वक्त उसे अपने साथ ले जाऊंगा।