दुखद – लड़की सिर्फ मां की कोख में या कब्र में ही सुरक्षित रह सकती है? लिखकर यौन पीड़िता ने कर ली खुदकुशी

लड़की सिर्फ मां की कोख में या कब्र में ही सुरक्षित रह सकती है? यह असहनीय दर्द व्यक्त किया है उस छात्रा ने जो इतनी लाचार हो गईं कि जीवन की जगह मौत को चुन लिया!
प्रमुख एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने इस छात्रा के हताशा को प्रदर्शित करनेवाली दर्दनाक खबर शेयर करते हुए लिखा- चेन्नई में यौन पीड़िता ने सुसाइड से पहले लिखा नोट… लड़की सिर्फ मां की कोख में या कब्र में ही सुरक्षित रह सकती है!
खबर है कि तमिलनाडु के चेन्नई में 11वीं की छात्रा ने एक दर्दनाक सुसाइड नोट लिखकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली, उसने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में लिखा- न शिक्षकों पर भरोसा करो और ना ही रिश्तेदारों पर… लड़कियां सिर्फ मां के गर्भ या कब्र में ही सुरक्षित हैं?
इन शब्दों से यह साफ महसूस किया जा सकता है कि वह कैसे दर्दनाक हालातों से गुजरी होगी कि जिंदगी के बजाए मौत को अपनाया!
खबरों के अनुसार मौके से बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि- मानसिक प्रताड़ना के कारण वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही थी या ठीक से सो भी नहीं पा रही थी, इतना ही नहीं उसने यह भी लिखा कि स्कूल सुरक्षित नहीं है और यहां तक कि टीचरों पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता है?
अपना दर्द बयां करते हुए छात्रा ने सुइसाइड नोट में लिखा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों और बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए!