क्राइमदेश विदेश

पर्यटक ठगों का पर्दाफाश, टूरिस्ट के साथ धोखाधड़ी कर कर देते हैं उन्हें कंगाल

जयपुर। राजस्थान की गुलाबी नगरी यानी जयपुर विश्व पटल पर अपनी ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटन के लिए मशहूर हैं. यहां देशी-विदेशी टूरिस्ट इसके दीदार के लिए आते रहते हैं. उन्हें ठगने के लिए, धोखेबाजी करने के लिए यहां कई टप्पेबाज मिल जाते हैं. जयपुर पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया हैं, जो विदेशी पर्यटकों खासकर जापान से आने वाले टूरिस्ट के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें कंगाल कर देते थे.

सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह में फर्जी पुलिसवालों से लेकर जापानी भाषा बोलने वाला ऑटो चालक भी है. यही नहीं, इस गैंग में पार्टी ऑर्गेनाइज करवाने वाले शातिर से लेकर घुमाने वाला गाइड और फर्जी पुलिसकर्मी तक शामिल हैं. सबका रोल फिक्स था और बड़ी चालाकी से विदेशी पर्यटकों को वे शिकार बनाते थे.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि जयपुर शहर में विदेशी पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना असगर खान, उसके साथी शरीफ बैक और कयूम मुसलमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मगर, 3 शातिर अभी भी फरार हैं, जो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वारदात को अंजाम देते थे. उनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button