क्राइमदेश विदेश

नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे एक दिन की पिसी रिमांड पर भेजा गया है. महिला थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि धिरासर गांव निवासी आरोपी वासुदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पिसी रिमांड पर सौंपा है. उन्होंने बताया कि मामले में कलयुगी मां सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भिजवाया जा चुका है. मामले में अन्य आरोपियों की अभी भी तलाश जारी है.

था मामला पीड़िता ने बताया था कि बिहार में उसके पिता के साथ उसकी मां का झगड़ा हो गया था. इसके बाद उसकी मां उसकी दो बहनों के साथ जयपुर में किराए के मकान में रहने लगी. जयपुर में उसकी मां ने पहले दलाल के साथ मिलकर उसे चाकसू में बेचा. आरोपी मां ने यहां और पैसों की मांग की. पैसे नहीं मिलने पर उसने अपने दोस्त छोटूलाल के साथ मिलकर पीड़िता को चूरू के धिरासर गांव में बेच दिया. इन दोनों ही जगहों पर नाबालिग को बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

Related Articles

Back to top button