inh24छत्तीसगढ़

नकाबपोशों द्वारा बिलासपुर में अपहरण की सूचना से मची अफरा तफरी, पूरा मामला जान पुलिस भी चकराई, युवक युवती बरामद

बिलासपुर शहर में अपहरण की सूचना पर सनसनी फैल गई । पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती को दो नकाबपोश ने अपहरण कर लिया इसके बाद शहर की पुलिस सभी इलाकों में नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश करने में जुट गई। शहर की पुलिस टीम बनाकर तलाश में जुट गई। पूरे मामले में जानकारी मिलने पर पुलिस ने चैन की सांस ली। पुलिस को पता चला था कि महाराणा प्रताप नगर निवासी युवती का अपहरण दो नकाबपोश युवकों ने कर लिया है। इसके बाद पुलिस सतर्क हुई और तलाश शुरू कर दी।

आनन फानन में शहर के 200 सीसीटीवी कैमरा की पड़ताल व साईबर टीम के माध्यम से की। पुलिस को इनमें से एक समीर खान नामक युवक तक पहुंचने में कामयाबी हासिल हुई जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। उसने बताया कि उसने अपने दोस्त कुदुदंड निवासी आशुतोष गौतम और उसकी प्रेमिका आदिती की मदद की है जिनकी शादी आज शनिवार को आर्य समाज मंदिर में होने वाली है। सीएसपी निमेष बरैया ने टीम के साथ तत्काल मगरपारा आर्य समाज मंदिर पहुंचे।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों प्रेमी जोड़े शादी के बंधन में बंध चुके थे। दोनों के रजामंदी से प्रेम विवाह किया है। युवती के परिजनों ने पुलिस को अपहरण होने की झूठी सूचना दी थी जिस कारण दिनभर पुलिस परेशान होती रही। दोनो के परिजन थाने में मौजूद रहें और जानकारी लेने पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची तब दोनों के वयस्क होने के कारण पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के ही उन्हें वापस जाने दिया।

Related Articles

Back to top button