
झारखंड के धनबाद में सुबह से ही कई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक भारी भरकम अजगर सांप को जेसीबी से उठाया जा रहा है। 25 सेकेंड के इस वीडियो के बारे में प्रारंभ में स्थानीय मीडिया में यह बात फैल गयी कि धनबाद के सिंदरी स्थित एफसीआई हर्रल परिसर में नवनिर्मित चाहरदीवारी के भीतर से शनिवार को इसे बाहर निकाला गया है।
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि करीब 100 किलोग्राम के अजगर की लंबाई देखने के बाद कोई भी उसके नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। बाद में जेसीबी से अजगर को हटाया गया और उसे वन विभाग को सौंप दिया गया।
इस वायरल वीडियो की जब मीडिया की टीम ने पड़ताल की। जिस सिंदरी स्थित एफसीआई हर्रल परिसर में अजगर को मिलने का दावा किया जा रहा था, वहां पड़ताल की गई तो पता चला कि वहां कोई अजगर नहीं निकला है। इस बारे में हमारी टीम ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया तो अधिकारी का कहना है कि यह वायरल वीडियो धनबाद का नहीं है। धनबाद प्रशासन की ओर से यह साफ किया गया है कि जिले के किसी हिस्से में ऐसा अजगर नहीं मिला और ना ही उसे जेसीबी मशीन से उठाने की घटना की सामने आयी है।
वीडियो के बारे में सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म यूट्यूब पर भी सर्च किया गया तो यह वीडियो चार-पांच दिन पुराना है, जो धनबाद का नहीं है। एक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो की लोकेशन सउदी अरब है। वहीं कई जगह इसे साउथ अमेरिका का बताया जा रहा है। इन सबसे एक बात तो क्लियर है कि यह वीडियो धनबाद का नहीं है।