देश विदेशमध्यप्रदेश

युवती को शादी और धर्म परिवर्तन का बनाता था दबाव, हो गई सगाई तो लड़के वालों को फोन कर करता था तंग, गिरफ्तार

खण्डवा जिले हरसूद थाने में एक युवती ने अपने ही गांव के ही युवक पर शादी करने को लेकर दबाव धर्म परिवर्तन और धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है। हरसूद पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। ग्राम बोरीसराय के रऊफ पुत्र गफूर शेख से गांव की ही 22 वर्षीय युवती से जान-पहचान थी। इसका फायदा उठाकर युवती को शादी व धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा।

इतना ही नहीं युवती की सगाई तय होने पर लड़के वालों को भी फोन करके परेशान करता था। यही नही आरोपी युवती के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी देता था। सोशल मीडिया पर पुराने फोटो व फोन के माध्यम से भी दबाव बनाने का प्रयास करता था। पीड़ित युवती ने यह बात अपने माता-पिता को बताई। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हरसूद थाने में मामला दर्ज कराया ।

खण्डवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि थाना हरसूद में एक युवती ने अपने परिजनों के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई थी। जाँच के बाद आरोपी पर 354 छेड़छड और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के प्रथम दृष्टया पाए जाने पर इसमें अपराध किया गया है आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है।

Related Articles

Back to top button