झारखण्डदेश विदेश

ग्राम के मुखिया ने अपने गांव को राज्य के पर्यटन मानचित्र पर लाने बदल दी तालाब की सूरत आज दूर दूर से तालाब को सुंदरता देखने आते हैं लोग

झारखण्ड। रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के सौंदा बस्ती पंचायत के मुखिया दयानंद प्रसाद अपने गांव को राज्य के पर्यटन मानचित्र पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इनका प्रयास अब धरातल पर भी दिखने लगा है. मुखिया ने गांव में दो एकड़ जमीन में फैले गंदगी से भरे तालाब की साफ-सफाई कराई. पहले सीसीएल बडका-सयाल एरिया के सीएसआर मद से तालाब का गाद और गंदगी को निकलवाया. फिर तालाब का विभिन्न मद की राशि से सौंदर्यीकरण कराया. मुखिया के इस प्रयास में समाजसेवी, विधायक और सांसद ने भी राशि उपलब्ध कराई.

तालाब में गांववालों के लिए नौका विहार शुरू कराया गया है. इसके लिए तालाब में तीन नावों की व्यवस्था की गई है. नौका विहार के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपया शुल्क लिया जाता है. तालाब के किनारे-किनारे गार्डवाल भी बनवाया गया है. वॉकिंग पथ और पौधरोपण भी कराया गया है. बच्चों के लिए झूला और सीटिंग शेड भी लगवाये गये हैं. इसके अलावा व्यू टावर का भी निर्माण कराया गया है. 3 वर्ष पूर्व तक इस तालाब की ओर जाने से गांववाले कतराते थे, लेकिन अब आस-पड़ोस के कई गांव के लोग यहां नौका विहार का आनंद लेने आते हैं. मुखिया दयानंद के इस कार्य की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

यह तालाब इतना खूबसूरत और आकर्षक हो गया है कि यहां दो फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. एक भोजपुरी और एक नागपुरी फिल्म की शूटिंग यहां हो चुकी है. हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा इस तालाब की तारीफ करते नहींं थकते.और जब भी इस इलाके में आते हैं, सौंदा बस्ती के इस खूबसूरत तालाब को देखना नहीं भूलते. मुखिया दयानंद प्रसाद ने कहा कि पर्यटन के माध्यम से गांव में रोजगार पैदा करने की उनकी योजना है. इससे गांव को ख्याति भी मिलेगी

Related Articles

Back to top button