देश विदेश

गुरु-शिष्य का रिश्ता का रिश्ता हुआ शर्मसार, नाबालिक शिष्या का कई बार किया बलात्कार

जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरु और शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने वाला घटना सामने आई है, जहां एक गुरु ने अपनी ही विद्यार्थी का बलात्कार कर डाला। दरसल जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में कार्यरत एक टेनिस कोच पर नाबालिग खिलाड़ी से रेप  करने का आरोप लगा है. पीड़िता का आरोप है कि कोच ने उसे सलेक्शन का झांसा दिया और रेप किया. आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर करियर खराब करने की भी धमकी दी थी. पीड़िता और उसके परिवार की ओर दी गई की रिपोर्ट पर पुलिस ने कोच को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

आपको बता दें कि ज्योति नगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि इस संबंध में सवाई मानसिंह स्टेडियम में कार्यरत कोच गौरांग नलवाया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. कोच गौरांग नलवाया वर्ष 2012 से सवाई मानसिंह स्टेडियम में पोस्टेड हैं. पीड़िता नाबालिग खिलाड़ी 2019 से गौरांग से कोचिंग ले रही थी. आरोप है कि इस दौरान उसने नाबालिग खिलाड़ी से कई बार रेप किया.


इससे तंग आई पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई तो परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वे तत्काल थाने पहुंचे. वहां उन्होंने कोच गौरांग के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोच गौरांग उदयपुर के रहने वाले बताए जा रहा हैं. वह वर्तमान में जयपुर में मुहाना इलाके में रहते हैं. उनके दो बच्चे हैं. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

Related Articles

Back to top button