निगम की गाड़ी में बुजुर्गों को उठाकर फेंक आये शहर के बाहर, वीडियो हो गया वायरल तो मचा हड़कंप

इंदौर जिले का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नगर निगम कर्मियों द्वारा कमजोर बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में निगम के कुछ कर्मचारी एक बुजुर्ग कमजोर महिला और एक पुरुष बुजुर्ग को गाड़ी से उतारते और फिर बैठाते हुए दिख रहे हैं। गाड़ी में कुछ और बुजुर्ग व उनका सामान नजर आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो शिप्रा के आसपास का बताया जा रहा है।
हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि यह किस दिन का मामला है। मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक किसी व्यक्ति ने यह वीडियो शूट करते हुए बताया कि निगमकर्मी बुजुर्गों को सड़क किनारे फेंकने आए हैं और बुजुर्गों को इंदौर नगर निगम की गाड़ी में भरकर लाया गया है।
बताया जा रहा है कि जब गांव वाले वीडियो बनाने लगे और कर्मियों को फटकारा तो कर्मी उन्हें फिर गाड़ी में बैठाने लगे। ग्रामीणों ने कर्मियों से कहा कि कम से कम बुजुर्गों को इस तरह नहीं फेंकना चाहिए। नगर निगम के कर्मचारियों की संख्या तीन थी, जो यह अमानवीय काम कर रहे थे। जिस गाड़ी से बुजुर्गों को हाईवे पर बेसहारा कर छोड़ने लाया गया था, उसका नंबर एमपीएफ 7622 था और यह निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की गाड़ी है।
मीडिया ने जब मामले का पता लगाया तो अधिकारियों ने यह कहा गया कि इस मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इसी महीने स्वच्छता सर्वेक्षण होना है और इसके चलते लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने के लिए इंदौर नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।