उत्तर प्रदेशदेश विदेश

डॉक्टर्स हुए हैरान, युवती के पेट से निकला दो किलो बाल, जानें क्या है माजरा

लखनऊ। लड़की के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर्स भी अचरज में पड़ गए। बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 17 वर्षीय किशोरी के पेट का ऑपरेशन का बालों का बड़ा गोला निकालकर उसे नई जिंदगी दे दी।

किशोरी बचपन से ही मानसिक मंदित है। इसके चलते वह अपने बालों को नोंचकर खा जाती थी। मगर घरवालों को यह पता नहीं चल पाता था। पिछले कई महीनों से उसका खाना-पीना भी कम हो गया।

उसका वजन भी सिर्फ 32 किलो रह गया। इसके बाद परिवार के लोग उसे बलरामपुर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने ऑपरेशन कर बालों का दो किलो का गोला निकाला।

डॉक्टरों के अनुसार बलरामपुर जिले की निवासी किशोरी ऑपरेशन के बाद होश में आ गई है। पेट दर्द समेत दूसरी तकलीफ भी उसकी अब कम हो रही है। वह दो साल से तेजी से कमजोर होती जा रही थी। सिर के बाल भी लगातार कम होते जा रहे थे। पूछने पर वह कुछ भी नहीं बता रही थी। 10 दिन पहले उसे पेट में भीषण दर्द और उल्टियां होने लगीं।

Related Articles

Back to top button