देश विदेशमध्यप्रदेश

झोला छाप डॉक्टर को हुआ पत्नी के चरित्र पर संदेह, प्राइवेट पार्ट को किया धागे से सील

मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक झोला छाप डॉक्टर को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा और उसने हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए अपनी पत्नी के गुप्तांग को सुई—धागे से सिल दिया।

Read also:-Breaking: पटवारी संघ ने हड़ताल हुई खत्म, 19000 पटवारी लौटेंगे काम पर

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नाजायज संबंधों के शक में पति ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सुई-धागे से सिल (Husband Sew Wife’s Private Part) दिया। पत्नी ने पुलिस के पास पहुंचकर अपनी हालत बयां की, लेकिन साथ में गुजारिश भी की कि पति को डांट-फटकार कर छोड़ दिया जाए।

Read also:- छत्तीसगढ़: राजधानी एयरपोर्ट पर देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ युवक, दोस्त का कर रहा था इंतजार

मामला सिंगरौली के माडा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी का है। महिला का पति झोलाछाप डॉक्टर है और शकी स्वभाव का है। उसे शक था कि पत्नी के किसी के साथ नाजायज संबंध हैं। इसके चलते उसने सुई-धागे से पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर टांके लगा दिए। पीड़ित पत्नी ने 24 अगस्त को थाने आकर अपना दुखड़ी पुलिस को सुनाया, लेकिन साथ में यह गुहार भी लगाई कि पति को डांट-फटकार कर छोड़ दिया जाए।

महिला की उम्र 45 साल है जबकि उसका पति 57 साल का है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार पति की तलाश शुरू कर दी है। महिला की भी मेडिकल जांच कराई गई है। उसकी हालत ठीक है।

हैवानियत का शिकार हुई पत्नी का कहना है कि पति के खिलाफ कार्रवाई हुई तो परिवार की जगहंसाई होगी। परिवार के दूसरे सदस्यों ने भी आरोपी को माफ करने की गुजारिश की है। उनका कहना है कि मामले के ज्यादा तूल पकड़ने से उनका परिवार बिखर जाएगा।

Related Articles

Back to top button