देश विदेशमध्यप्रदेश

लगातार बढ़ रहा कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 200 से भी अधिक को बनाया शिकार

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में इन दिनों आवारा कुत्ते लगातार शहर के नागरिकों को अपना शिकार बना रहे हैं। इन आवारा कुत्तों ने पिछले 24 घंटों में करीब 207 लोगों को अपना शिकार बनाया। एक ही दिन में इतने सारे डॉग बाइट के मामले सामने आने से शहर में हड़कंप मच गया है। आसपास के रहवासी बाहर निकलने तक से डर रहे थे। हफ्ते बाहर में कुत्तों ने कई मासूमों को अपना शिकार बनाया था। वहीं अब ऐसा ही हाल एमपी के ग्वालियर जिलें में हो गया है।

बता दें कि कुत्तों ने अपनी दहशत पूरे ग्वालियर में फैला कर रखी है। लोगों की आवाजाही होना मुश्किल हो गया है। ये कुत्ते जिससे भी देखते हैं अपना आपा खो देते हैं और सामने वाले व्यक्ति पर झपट पड़ते हैं। अब तक कई मासूमों को इन आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। वहीं गिरवाई में 80 साल के बुजुर्ग पर इन कुत्तों ने हमला कर दिया।

वहीं इन आवारा कुत्तों ने 24 घंटें में 207 लोगों पर हमला किया है। 24 घंटे में 207 डॉग बाइट के मरीज़ इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉग बाइट के 130 मरीज पहुंचे तो वहीं न्यू जयरोग्य अस्पताल में डॉग बाइट के 77 मरीज़ पहुंचे। गिरवाई में 80 साल के बुजुर्ग पर कुत्तों ने महला कर दिया। आवारा कुत्तों ने बुजुर्ग के हाथ की नसें काट ली। कुत्तों के हमले के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button