बीमार युवती से झांड़फूंक के नाम पर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, बदहवास हुई युवती
मुजफ्फरनगर में खतौली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती काफी दिनों से बीमार चल रही थी. इस पर उसे एक तांत्रिक को दिखाया गया. कथित तांत्रिक ने उसे अपने जाल में फंसा कर झाड़-फूंक करने का भरोसा दिया।
सोमवार देर रात जनपद शामली निवासी तांत्रिक युवती के घर पहुंचा और झाड़-फूंक करने लगा. इस बीच युवती के स्वजन को अन्य कमरे में बैठा दिया जबकि तांत्रिक ने अकेली युवती को अपने वश में कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मंगलवार सुबह बदहवास युवती को देखकर स्वजनों को शक हुआ तो उन्होंने तांत्रिक से पूछताछ की. संतोषजनक जवाब न मिलने पर स्वजन व मोहल्ले के लोगों ने तांत्रिक की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद प्रकरण की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।




