उत्तर प्रदेशदेश विदेश

तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत, डंफर चालक मौके से फरार

पीलीभीत। पीलीभीत-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग ईद मिलन के लिए अपने दोस्तों के घर जा रहे थे। जहानाबाद थाने के प्रभारी(एसएचओ) मुकेश कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय घटी जब निसरा और बारात भोज गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। एक मोटरसाइकिल पर उवैश (32) और उसकी पत्नी सकरा बेगम (30) सवार थी। शुक्ला ने बताया कि वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर आकिब (21), शाहिब (25) और अरबाज (26) सवार थे। ये तीनों दोस्त थे। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए और सभी शव क्षत विक्षत स्थिति में सड़क पर इधर उधर पड़े थे। पुलिस के अनुसार ईद की नमाज पढ़ने के बाद ये सभी लोग ईद मिलन के लिए अपने दोस्तों के घर जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button